कुछ लोगों ने एक युवक को घेरकर पीटा वीडियो वायरल



उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद (सतेन्द्र राघव) : जनपद गाजियाबाद के थाना मधुबन बापूधाम थाना क्षेत्र के सेक्टर-23 इलाके का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं। वायरल वीडियो में देखा जा रहा हैं कि कुछ लोग एक युवक को दौड़ा-दौड़ा कर पीट रहे हैं। आपको बता दें कि मामला शुक्रवार की रात का बताया जा रहे हैं। वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक युवक अपनी जान बचाता हुआ भाग रहा हैं और कुछ लोग उसके पीछे लोग पीटने के लिए भाग रहे हैं। कुछ देर बाद युवक को कुछ लोग घेरकर पीटते हुए नजर आ रहे हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई हैं।