उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद (सतेन्द्र राघव) : गाजियाबाद के पुलिस लाइन में सोमवार को हिंदूवादी संगठनों का जमावड़ा देखने को मिला। यति नरसिंहानंद सरस्वती के समर्थन में ये लोग जुटकर मंदिर पर हुए हमले के मामले को लेकर अपना विरोध जता रहे हैं। साथ ही पुलिस कमिश्नर को ज्ञापन सौंपा है। आपको बता दें कि गाजियाबाद के पुलिस लाइन में सोमवार को हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ देखी गई। यह लोग यति नरसिंहानंद सरस्वती के समर्थन में इकठ्ठा हुए हैं। जो हिंदू धर्म से जुड़े मुद्दों पर अपनी स्पष्ट और कड़े विचारों के लिए जाने जाते हैं जिसके बाद से नाराजगी बढ़ती जा रही है। हिंदूवादी संगठनों का आरोप है कि प्रशासन इस हमले को गंभीरता से नहीं ले रहा और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं की जा रही है। इसी के चलते ये संगठन पुलिस कमिश्नर को ज्ञापन सौंपकर न्याय की मांग करेंगे। वहीं बाहर निकलकर संगठनों ने कहा जो एसपी से मिले उन्होंने कहा कोई संतोष जनक जवाब नही मिला है उन्होंने बोला हमें नहीं पता यति कहा है हमें नहीं पता तुम भी खोजो हम भी खोजते है। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि अगर जल्द ही प्रशासन ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया, तो वे और बड़े स्तर पर आंदोलन करेंगे।
गाज़ियाबाद: यति नरसिंहानंद सरस्वती के समर्थन में हिंदूवादी संगठन का प्रदर्शन