उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद (सतेन्द्र राघव) : जनपद ग़ाज़ियाबाद के थाना क्रॉसिंग क्षेत्र में दबंगों के हौसले बुलंद हो गए हैं। बागू लठमार कॉलोनी में सनी बाज़ार के पास कुछ युवकों ने कट्टा लहराते हुए जन्मदिन का केक काटा और गुंडागर्दी का प्रदर्शन किया। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है जिसमें देखा जा रहा है कि एक कट्टे से केक काटता हुआ जन्मदिन मना रहा है और अपने ताकत के प्रदर्शन से लोगों में डर फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। यह घटना क्षेत्र में कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़ा करती है और स्थानीय निवासियों में डर का माहौल बना हुआ है। वायरल वीडियो के बाद से पुलिस मामले की जांच कर रही है और वीडियो की सत्यता की पुष्टि के बाद आरोपियों की पहचान के लिए कार्रवाई की जा रही है।
ग़ाज़ियाबाद: दबंगों ने जन्मदिन पर कट्टा से काटा केक, किया गुंडागर्दी का प्रदर्शन, वीडियो वायरल