उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद (सतेन्द्र राघव) : जनपद गाजियाबाद के थाना टीला मोड़ क्षेत्र के अंतर्गत अस्पताल के कर्मचारी के साथ शनिवार की देर रात बाइक सवार बदमाशो द्वारा मारपीट करने व नकदी छीने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने बाइक सवार युवकों के खिलाफ थाने में तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की है। आपको बता दें कि शनिवार की रात अस्पताल में काम करने वाला कर्मचारी करीब नौ बजे नौकरी खत्म करके अपने घर जा रहा था। वह अस्पताल से मात्र 100 मीटर की दूरी पर पहुंचा। इसके बाद कुछ लोग पीछे से तीन बाइक सवार आए और अन्य जगह का पता पूछते हुए मारपिटाई शुरू कर दी। फिर बाइक सवार बदमाशो ने मेरा मोबाइल फोन और आठ हजार रुपए की छीन कर भाग गए। इस दौरान बाइक सवार लुटेरों ने किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी है इसके बाद भी थाने पहुंचा और तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
अस्पताल कर्मचारी के साथ मारपीट, फोन व नकदी की छीनताई