मोटरसाइकिल के तेज धमाके से माँ व बेटी झुलसी



उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद (सतेन्द्र राघव) : जनपद गाजियाबाद के थाना शालीमार गार्डन क्षेत्र के पप्पू कॉलोनी में बुलट मोटर साइकिल में अचानक आग लग गई। तेज धमाके से मां बेटी झुलसी गई।वहीं एक पड़ोस के मकान में आग भी लग गईं। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नही हुआ। आपको बता दें कि पप्पू कॉलोनी गली नम्बर-3 में नौ  वर्षीय वानी अपनी माँ प्रीति पत्नी अनुज कुमार निवासी गली नम्बर-5 के रहने वाले है। पप्पू कॉलोनी में वह अपने भाई जॉनी के यहाँ आई हुई थी। पड़ोस में रहने वाले व्यक्ति के यहाँ कोई मेहमान शहीद नगर से बुलट मोटरसाइकिल लेकर आया था। बुलट खड़ी करने के बाद देखा की बुलट के इंजन में आग लग रही हैं तो बुलट को अपने घर से हटा कर जॉनी के घर के आगे खड़ा कर दिया तभी अचानक तेज धमाके के साथ पेट्रोल टँकी फट गई और इसकी चपेट में नौ वर्षीय वानी और उसकी माँ 34 वर्षीय प्रीति झुलस गई। दोनों को श्रीया हास्पिटल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने बुलट को अपने कब्जे में ले लिया। वही बाइक के मालिक को भी हिरासत में ले लिया गया है। वही दोनों की हालत अब खतरे से बाहर हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।