उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद (डेस्क) : जनपद गाजियाबाद के थाना मोदीनगर कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत एक कॉलोनी की रहने वाली महिला के साथ पड़ोसी द्वारी छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया हैं। महिला के शोर मचाने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देता हुआ वहां से भाग गया। महिला ने थाने में पहुंचकर आरोपी के खिलाफ तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की हैं। आपको बता दें कि पुलिस में दी तहरीर में महिला ने बताया कि रविवार को घर के सभी लोग बाहर गए हुए थे और वह घर पर अकेले थी। इसी बीच पड़ोस में रहने वाला एक युवक मौका पाकर घर में घुस गया और छेड़छाड़ करने लगा जिसके बाद महिला ने शोर मचा दिया। आसपास लोगो को आता देख आरोपी युवक जान से मारने की धमकी देता हुआ भाग गया। एसीपी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही हैं। जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।
जबरन घर में घुसकर महिला के साथ छेड़छाड़