डासना देवी मंदिर पर महापंचायत को लेकर तनाव, भारी पुलिस बल तैनात, लोनी विधायक ने सड़क पर ही की महापंचायत



उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद (सतेन्द्र राघव) : जनपद गाजियाबाद के डासना देवी मंदिर परिसर में प्रस्तावित महापंचायत को लेकर माहौल तनावपूर्ण हो गया है। हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मंदिर की ओर कूच कर रहे हैं जिससे स्थिति को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन ने भारी पुलिस बल की तैनाती की है। रोड पर प्रदर्शन करने वाले लोगों को पुलिस मौके से ही गिरफ्तार कर रही है। आपको बता दें कि मंदिर परिसर में लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है और कई लोगों को रोड पर ही हिरासत में लिया जा रहा है। इस दौरान लोनी से भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर को मंदिर परिसर में जाने से रोक दिया गया जिसके बाद उन्होंने समर्थकों के साथ रोड पर ही महापंचायत की शुरुआत कर दी। मौके पर सैकड़ों लोग जमा हो गए हैं जिससे स्थिति और अधिक संवेदनशील हो गई है। गुर्जर ने प्रशासन पर तीखा प्रहार करते हुए इसे धार्मिक भावनाओं का दमन बताया और कहा कि सरकार को हिंदू समाज की बात सुननी होगी। अब तक कई लोगों को हिरासत में लिया गया है, और स्थिति पर नजर बनाए रखने के लिए आला अधिकारियों की मौजूदगी जारी है।