चंद सेकेंड में पांच कारों की बैटरियां चोरी, घटना सीसीटीवी में कैद



उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद (सतेन्द्र राघव) : जनपद गाज़ियाबाद के थाना साहिबाबाद क्षेत्र में चोरों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है। बाइक सवार शातिर चोरों ने महज कुछ ही सेकंडों में पांच कारों की बैटरियां निकाल लीं और मौके से फरार हो गए। इस दौरान घटना का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। आपको बता दें कि इस वारदात की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है जिसमें देखा जा सकता है कि चोर तेज़ी से एक-एक कर कारों की बैटरियां निकालते हैं और बाइक पर फरार हो जाते हैं। घटना को इतनी सफाई से अंजाम दिया गया कि आसपास के लोग कुछ समझ पाते इससे पहले ही चोर गायब हो गए। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।