उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद (सतेन्द्र राघव) : जनपद गाजियाबाद के डासना देवी के महंत यती नरसिंहानंद सरस्वती के मुहम्मद साहब पर दिए गए विवादित बयान के बाद जहां एक तरफ पूरे देश में मुस्लिम समुदाय के द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ गाजियाबाद पुलिस भी अब हर तरफ से सार्थकता बरत रही है क्योंकि जुमा की नमाज है और लोकल इनपुट के आधार पर प्रदर्शन करने की सूचना मिल रही थी इसी के मद्देनजर गाजियाबाद के एसीपी सिटी रितेश त्रिपाठी के द्वारा मुस्लिम क्षेत्र केला भट्टा इस्लाम नगर गुलजार कॉलोनी अमन कॉलोनी में फ्लैग मार्च किया गया ताकि कोई भी मुस्लिम समुदाय से जुड़ा हुआ व्यक्ति प्रदर्शन न कर सके और कोई भी भीड़ एक साथ भीड़ जुटाकर एकत्रित न हो सके क्योंकि शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए बीएनएस की धारा 163 लागू की गई है।
शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस कर रही है गश्त