उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद (सतेन्द्र राघव) : आजाद समाज पार्टी के विधायक प्रत्याशी सत्यपाल चौधरी का कार्यालय के पास से कार चोरी होने का मामला सामने आया है। बुद्धवार को प्रचार के बाद रात में कार्यालय के नीचे कार को पार्क किया गया था। इसके बाद रात में करीब दो बजे के आसपास कार चोरों ने कार पर हाथ साफ किया। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुई। सत्यपाल चौधरी का कहना है कि गाजियाबाद में चोरी की घटनाये और क्राइम चरम सीमा पर है उन्होंने कहा कि कार मिले ना मिले लेकिन चोर जरूर पकड़ा जाना चाहिये जिससे चोरों का गैंग पकड़ा जाए और जो चोरी की घटना आए दिन गाजियाबाद में हो रही है उस पर रोक लगाई जा सके। इसके बाद उन्होंने गाड़ी चोरी होने की कंप्लेंट चौकी कमला हॉल व थाना रिपब्लिक क्रॉसिंग में करा दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशी विधायक सत्यपाल चौधरी के कार्यालय से कार चोरी