डासना जेल में 33 बंदियों में हेपेटाइटिस की पुष्टि



उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद (डेस्क) : जनपद गाजियाबाद के डासना जेल में रेंडम जांच में 33 मरीजों में हेपेटाइटिस की पुष्टि हुई है। इन केदियों को बीमारी के बारे में कोई जानकारी पहले से नहीं थी। केदियों का इलाज शुरू करने से पहले वायरल लोड की जानकारी के लिए सैंपल भेजे गए हैं। रिपोर्ट आने के बाद इनका इलाज शुरू होगा। संक्रमित पाए गए बंदियों की उम्र 25 से 45 वर्ष के बीच है। जेल में 25 व 26 सितंबर को स्वास्थ्य विभाग ने अभियान चलाकर बंदियों की स्क्रीनिंग करने के बाद 488 के नमूने लिए थे। इनमें 158 महिला और 330 पुरुष कैदी शामिल थे। जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. आरके गुप्ता ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम ने महिला बैरक में बंद 158 बंदियों के सैंपल लिए और पुरुष बैरकों से 330 बंदियों के सैंपल लिए। इनकी जांच रिपोर्ट सोमवार को आई है। इसमें 29 पुरुष और चार महिलाएं पॉजिटिव पाई गई हैं। इनमें हेपेटाइटिस सी के 28 और हेपेटाइटिस बी के चार मरीज हैं। इसके अलावा एक मरीज में हेपेटाइटिस बी और सी दोनों पाए गए हैं। डॉ. गुप्ता ने बताया कि सभी मरीजों का वायरल लोड जानने के लिए खून के सैंपल की भी जांच की जा रही है। रिपोर्ट आने के बाद मरीजों की स्थिति के आधार पर उनका इलाज शुरू किया जाएगा। डॉ. गुप्ता ने बताया कि जांच रिपोर्ट जेल प्रशासन को भेज दी गई है। जेल प्रबंधन के साथ ही वहां तैनात डॉक्टर को सतर्कता बरतने के लिए कहा गया है।

67 मरीजों की हुई थी दिसंबर में पुष्टि

दिसंबर 2023 में उत्तर प्रदेश एड्स नियंत्रण सोसायटी के निर्देश पर की गई स्क्रीनिंग में हेपेटाइटिस के 67 और एचआईवी संक्रमित सात मरीज मिले थे। इसके अलावा एक मरीज यौन संचारित रोग (एसटीडी) से संक्रमित पाया गया था। इन सभी बंदी मरीजों का इलाज चल रहा है।

Popular posts
जन मानव उत्थान समिति व पिंक बूथ की पुलिस अधिकारियों ने साइबर क्राइम पर किया महिलाओं व बेटियों को जागरूक
Image
चंद सेकेंड में पांच कारों की बैटरियां चोरी, घटना सीसीटीवी में कैद
Image
अन्तर्राज्यीय लुटेरा गिरोह के तीन शातिर बदमाश गिरफ्तार: गाजियाबाद पुलिस की बड़ी कार्रवाई
Image
महिला ने रोडवेज बस में बच्चे को दिया जन्म, एंबुलेंस कर्मचारी की खूब हुई सराहना
Image
डासना देवी मंदिर पर महापंचायत को लेकर तनाव, भारी पुलिस बल तैनात, लोनी विधायक ने सड़क पर ही की महापंचायत
Image