उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद (सतेन्द्र राघव) : गाजियाबाद के मोदीनगर क्षेत्र की निवाड़ी रोड ऊंची सड़क गरम पट्टी की एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई है। दमकल की 10 गाड़ियां मौके पर पहुंची, लेकिन अब तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। आपको बता दें कि 2013 में इससे पहले भी इस फैक्ट्री में आग लग चुकी थी। तब पूरा मोहल्ला एक महीने बाद अपने घरो में वापस लौटे थे उनके घर क्षतिग्रस्त हो गए थे और इसकी शिकायत प्रशासन से बहुत की थी मगर फिर भी फैक्ट्री पर कोई भी कार्रवाई नहीं हो पाई मोहल्ले वालों में रोष है। लेकिन पहले भी आग के इंतजाम नहीं किए गए। उस दौरान यह कंपनी पांच मंजिल से तीन मंजिल हो गई थी। जानकारी के अनुसार मेडिकल एक्सेसरी की यह कंपनी crap Bandage बनाती है। रात करीब 11:30 बजे से आग लग गई। दमकल विभाग आग बुझाने में जुटा हुआ है।
crap Bandage वाली फैक्ट्री में लगी आग