उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद (सतेन्द्र राघव) : जनपद गाजियाबाद के थाना कविनगर क्षेत्र में महिला के साथ बदतमीजी और पिस्टल तन्ने का मामला सामने आया था। कवि नगर आरडीसी नजीर होटल का बताया जा रहा हैं जिसके बाद महिला थाने पहुंची और मामले में शिकायत देते हुए कार्यवाही की मांग की है। पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर हिरासत में लेकर पूछताछ की। आपको बता दें कि दरअसल मामला बीती रात का है जब एक महिला अपने भाइयों के साथ खाना खाने आरडीसी स्थित नजीर होटल के पास गई थी। वहीं गाड़ी हटाने को लेकर महिला से एक युवक ने बदसलूकी की और उस पर पिस्टल तान दी जिसके बाद महिला ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं एसीपी कवि नगर के अनुसार मुकदमा पंजीकृत है। आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
भाईयों के साथ खाना खाने गई महिला पर तानी पिस्टल, आरोपी गिरफ्तार