फैक्ट्री में गार्ड को बंधक बनाकर हुई लूट का किया खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार के साथ एक कुंतल माल बरामद



उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद (सतेन्द्र राघव) : जनपद गाजियाबाद पुलिस ने बीती 7 सितंबर 2024 को फैक्ट्री में गार्ड को बंधक बनाकर हुई लूट का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही लूटे गए एक टन कॉपर में से एक कुंतल माल बरामद किया है। वहीं लूट में शामिल दो लोगों की तलाश पुलिस कर रही है। आपको बता दें कि मामला थाना सिहानी गेट क्षेत्र में उस वक्त हुआ था जब सुबह के समय गार्ड फैक्ट्री में अकेला था। आरोपी नितिन ने पहले तो फैक्ट्री की रैकी की। इसके बाद में अपने साथियों को इस षडयंत्र में शामिल कर लिया और सही समय मिलते ही घटना को अंजाम दिया। फैक्ट्री मालिक ने इस घटना की शिकायत पुलिस से की। आनन-फानन में पुलिस ने एक टीम का गठन कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने सीसीटीवी और मालिक लोकेशन की मदद से इस गिरहो के मास्टरमाइंड नितिन और एक अन्य साथी को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि पुलिस ने इस लूट का खुलासा तो कर दिया है, लेकिन इस गिरहों के दो लोग अभी भी फरार है। साथ ही लूट का बाकी 900 किलो माल भी पुलिस बरामद करने में जुटी है।