चार्म्स कैसल सोसाइटी में सिक्योरिटी गार्ड के साथ मारपीट



उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद (सतेन्द्र राघव) : जनपद गाजियाबाद के थाना नंदग्राम क्षेत्र के राजनगर एक्सटेंशन की चार्म्स कैसल सोसाइटी में सिक्योरिटी गार्ड के साथ बाउंसर द्वारा मारपीट करने का मामला सामने आया है। यह पूरा मामला सोसाइटी में लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गया है। वीडियो में साफतौर पर देखा जा सकता है। किस तरह से कुछ बाउंसर आते हैं और सिक्योरिटी गार्ड पर हमला बोल कर देते हैं। सिक्योरिटी गार्ड में जैसे-तैसे भाग कर अपनी जान बचाई है। जानकारी के मुताबिक सोसाइटी के रहने वाली एक महिला ने इन बाउंसर को बुलवाकर सिक्योरिटी गार्ड के साथ मारपीट करवाई है।