शादी का झांसा देकर युवती के साथ एक वर्ष तक बनाए शारीरिक संबंध, आरोपित गिरफ्तार



उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद (सतेन्द्र राघव) : जनपद गाजियाबाद के थाना लोनी बॉर्डर क्षेत्र निवासी एक युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाने एवं मारपीट करने का मामला सामने आया है। युवती ने थाने में आशीष उर्फ आसिफ के खिलाफ तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत कर लिया है। आपको बता दें कि थाने में तहरीर देते हुए युवती ने बताया कि आशीष उर्फ आसिफ पिछले एक वर्ष से शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाता आ रहा है। साथ ही युवती के साथ मार पिटाई भी करता है। सहायक पुलिस आयुक्त थाना अंकुर विहार भास्कर वर्मा ने बताया कि युक्ति की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। अग्रिम विधि कार्रवाई प्रचलित है।