उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद (सतेन्द्र राघव) : जनपद गाजियाबाद के थाना इंदिरापुरम क्षेत्र के सेक्टर-13 वसुंधरा में चोरों ने एक गिफ्ट की शॉप को अपना निशाना बना लिया। इस दौरान दुकान में रखें पैसे लेकर कर फरार हो गए। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की छानबीन कर रही है। आपको बता दें कि सेक्टर-13 के वसुंधरा में एक गिफ्ट की शॉप में चोर घुस आए। चोरों नें दुकान के गल्ले का ताला तोड़ दिया और उसमें रखी नकदी निकाल कर भाग गए। जब दुकान संचालक नें दुकान का ताला के गल्ले का ताला टुटा देखा तो उसके चोरी होने का प्रतीत हुआ जिसके बाद दुकान संचालक ने मामले से पुलिस को अवगत कराया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने आस पास लगे सीसीटीवी कैमरों की छानबीन कर रही है। जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा।
दुकान के गल्ले का ताला तोड़ नकदी चोरी