उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद (डेस्क) : गाजियाबाद के थाना मोदीनगर क्षेत्र के गांव शाहजहांपुर में चोरों ने एक बंद मकान को अपना निशाना बना लिया। इस दौरान घर में रखें बीस हजार रुपए की नकदी और सोने चांदी के आभूषण चोरी कर ले गए। मामले में पीड़ित ने थाने में शिकायत देते हुए कार्रवाई की मांग की। आपको बता दें कि गांव शाहजहांपुर के रहने वाले धीरू सिंह ने बताया कि दो दिन पूर्व वह अपनी पत्नी रेखा और छह साल की बेटी के साथ ससुराल अपनी सास को देखने के लिए गए थे। जानकारी के अनुसार, उनके सास बीमार है। जब पीड़ित अपने घर लौटे तो उन्हें घर का सारा समान दिख रहा मिला। तभी उन्हें चोरी होने का अंदासा हुआ। पीड़ित ने बताया कि पहले चोरों ने मकान का ताला तोड़ने का प्रयास किया लेकिन, जब ताला नहीं टूटा तो चोर दीवार बांधकर घर के अंदर दाखिल हुए। इस दौरान घर की अलमारी में रखे बीस हजार रुपए की नकदी और सोने में चांदी के आभूषण चोरी कर ले गए। थाना मोदीनगर एसीपी ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई जल्दी ही चोरों को पकड़कर मामले का पर्दाफाश किया जाएगा।
घर में रखी बीस हजार रुपए की नकदी व आभूषण चोरी