उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद (सतेन्द्र राघव) : जनपद गाजियाबाद के थाना सिहानी गेट क्षेत्र के अन्तर्गत रामनगर में एक 78 वर्षीय महिला के ऊपर उसके पड़ोसी ने बर्फ के सुऐं से हमला कर दिया जिसके बाद महिला घायल हो गई। इसके बाद महिला अस्पताल में उपचार कराकर थाने पहुंची और आरोपी के खिलाफ तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की जिसके बाद पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए आरोपी रविंद्र के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया हैं। आपको बता दें कि पुलिक को तहरीर देते हुए महिला ने बताया कि पड़ोस में रहने वाला रविंद्र शराब पीने के लिए मेरे पास पैसे मांगने आया करता था और मैं उसे शराब पीने के लिए पैसे दे दिया करती थी। ऐसे ही रविंद्र शुक्रवार को भी शराब पीने के लिए पैसे मांगने आया मैंने उसे पैसे देने से इंकार कर दिया जिसके बाद आरोपी ने बर्फ के सुऐं से हमला कर दिया। हमले में महिला घायल हो गई। उक्त सम्बन्ध में प्राप्त तहरीर के आधार सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया। आरोपी को हिरासत में लिया गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।
शराब के लिए पैसे न देने पर महिला पर किया बर्फ के सुऐं से हमला, मुकदमा दर्ज