वाहन चोरी की घटनाओं पर रोकथाम के लिए क्रॉसिंग पुलिस की नई पहल



उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद (सतेन्द्र राघव) : वाहन चोरी की घटनाओं पर रोकथाम के लिए गाजियाबाद कमिश्नरेट पुलिस थाना क्रॉसिंग की तरफ से नई पहल की गई है। जहां पुलिसकर्मी मोटर मैकेनिक और कार वर्कशॉप पर जाकर परचे चश्पा कर रहे हैं, दरअसल थाना क्षेत्र में लगातार वाहन चोरी की घटनाएं बढ़ रही थी जिसको लेकर लगातार पेट्रोलिंग भी की जा रही थी, लेकिन वाहन चोर पुलिस की हत्थे नहीं चढ़ पा रहे थे। क्योंकि वायरलेस पर सूचना मिलते ही पुलिस वाहन को पार्किंग में अन्य मैकेनिकों के पास खड़ी करके फरार हो जाते थे और बाद में आकर गाड़ी वहां से ले लिया करते थे जिसको लेकर क्रॉसिंग पुलिस मिस्त्री और वर्कशॉप मालिक को पर्ची बांट रही है जिसमें उनसे किसी भी वाहन की सर्विस या फिर अपने यहां खड़े करने से पहले एलआरसी या फिर कोई भी परिचय पत्र जमा करने के लिए कह रही है। ऐसे में पुलिस की स्पेल से कहीं ना कहीं वाहन चोरी की घटनाओं में कमी लाई जा सकेगी।