मजिस्ट्रेट लिखी गाड़ी की खिड़की पर बैठकर स्टंट करता युवक



उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद (सतेन्द्र राघव) : जनपद गाजियाबाद के विजयनगर के एनएच-9 का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक युवक सरकारी गाड़ी की खिड़की पर बैठकर स्टंट करता हुआ नजर आ रहा है। युवाओं में रील्स बनाने का क्रेज इस कदर है कि अब युवा फैमस होने के लिए सरकारी गाड़ी को भी नहीं छोड़ रहें है। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश व मजिस्ट्रेट लिखी यह बुलेरो कार है। एनसीआर में 10 साल पूरे कर चुकी इस गाड़ी पर कोई कार्रवाई होगी या नहीं आखिर किस विभाग की है यह गाड़ी। वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे यह युवक सरकारी गाड़ी की खिड़की पर बैठकर अपनी जान को जोखिम में डालकर स्टंट कर रहा है। इस युवक पर पुलिस को सख्त से सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।