उत्तर प्रदेश, मेरठ (संजय कश्यप) : नंगलामल चीनी मिल क्षेत्र के ग्राम बधौली में कृषक पदमेश त्यागी पुत्र जितेन्द्र त्यागी के खेत पर शरदकालीन गन्ना बुवाई का शुभारम्भ राजेश मिश्र (उप गन्ना आयुक्त, मेरठ) ने फीता काटकर किया। मौके पर गौरव कुमार (आर.पी.ओ.,मेरठ) एंव नंगलागल चीनी मिल से एल.डी. शर्मा (विभागाध्यक्ष- गन्ना एवं प्रशासन) उपस्थित रहें। कृषक चकरेश त्यागी द्वारा शरदकालीन गन्ना बुवाई हेतु गन्ना प्रजाति कोलख० 16202 की बुवाई दोहरी पक्ति विधी से की गई। गन्ना बुवाई से 2 दिन पूर्व कृषक द्वारा 4 किलो० ट्राईकोडर्मा प्रति एकड़ की दर से 100 किग्रा० गोबर में मिलाकर रखे मिश्रण का प्रयोग किया गया है। बुवाई हेतु कीटनाशक व फफूँदीनाशक से उपचारित गन्ना बीज के एक आँख के टुकड़े का उपयोग किया गया। उप गन्ना आयुक्त महोद
य ने इस मौके पर कृषकों को बताया कि शरदकालीन गन्ना बवाई हेतु यह उपयुक्त समय है। इस समय की गन्ना बुवाई से कृषक अधिक गन्ना उत्पादन प्राप्त कर सकते है। गन्ना प्रजाति को० 0238 लाल सड़न रोग से प्रभावित हाने के कारण गन्ना बीज बदलाव की अत्यन्त आवश्यकता है। गन्ना विभाग व चीनी मिल संयुक्त रूप से कृषकों तक गन्ने की नई उन्नतशील प्रजातियों को पहुँचाने का प्रयास किया जा रहा है। साथ ही गन्ना विकास हेतु चलाई जा रही अन्य योजनाओं की जानकारी भी दी जा रही है, जिससे कृषकगण लाभान्वित हो रहे है।
मौके पर उपस्थित नंगलामल चीनी मिल के विभागाध्यक्ष (गन्ना एवं प्रशासन) एल.डी. शर्मा जी ने बताया कि नंगलामल चीनी मिल सदैव से ही कृषक हित में गन्ना विकास कार्यक्रम संचालित करती रही है। जिसके तहत कृषकों को समय समय पर नई उन्तशील गन्ना प्रजातियों की बुवाई, गन्ना बुवाई की नई एवं वैज्ञानिक तकनीक, कृषि यंत्र, उच्च गुणवत्ता के उर्वरकों एवं कीटनाशक दवाईयों के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई जाती है। साथ ही समय-समय पर कृषि वैज्ञानिकों का क्षेत्रीय भ्रमण भी कराया जाता है। उन्होने लाल सड़न रोग (रेटरॉट) से ग्रसित गन्ना प्रजाति को० 0238 के स्थान पर को0 0118 की बुवाई करने की कृषको से अपील की, साथ ही शरदकालीन गन्ना बुवाई ट्रैच विधि से कर गन्ने के साथ-साथ सहफसली खेती करने की सलाह दीं. जिससे कृषक अपनी आय में वृद्धि कर सकते है।
अतं में एल.डी. शर्मा जी ने उपस्थित सभी क्षेत्रीय कृषकों का आभार प्रकट किया और शरदकालीन गन्ना बवाई में ज्यादा से ज्यादा उक्त प्रजातियों की बुवाई करने की अपील की। मौके पर नंगलामल चीनी मिल से विवेक कुमार (उप महाप्रबन्धक, गन्ना), शरूपलाल रेगर (सहा० महाप्रबन्धक, गन्ना), अन्य अधिकारीगण, कर्मचारी व कृषक उपस्थित रहें।