पोषण जागरुकता रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना



उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद (सतेन्द्र राघव) : अपर जिला अधिकारी (सिटी) गंभीर सिंह ने सदर तहसील, गाजियाबाद के बाल विकास परियोजना रजापुर की पोषण जागरुकता रैली को कम्यूनिटी  सेंटर, नेहरू नगर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उपजिलाधिकारी सदर अरुण  दीक्षित ने बताया इस वर्ष राष्ट्रीय पोषण माह 2024 का मुख्य फोकस पोषण से सम्बन्धित सामाजिक और व्यवहार परिवर्तन, संचार सामुदायिक, सहभागिता एवं जन जागरूकता लाने हेतु प्रचार-प्रसार कर जन मानस मे पोषण स्तर में सुधार लाना है। प्रत्येक वर्ष की तरह 01 सितम्बर 2024 से 30 सितम्बर 2024 तक “राष्ट्रीय पोषण माह“ मनाया जायेगा जिसमें पोषण कलैण्डर के अनुसार प्रतिदिन पोषण की गतिविधि आयोजित की जायेगी।खंड विकास अधिकारी आदेश  ने  बताया रजापुर ब्लॉक के प्रत्येक ग्राम में पोषण माह के प्रचार प्रसार हेतु रैली निकाली जाएगी l बाल विकास परियोजना अधिकारी शारदा ने बताया पोषण माह की मुख्य थीम एनीमिया (टेस्ट, ट्रीट, टॉक), वृद्धि निगरानी, ऊपरी आहार, पोषण भी पढाई भी (पी०बी०पी०बी०), बेहतर प्रशासन के लिए प्रौद्योगिकी है।रैली में आंगनवाड़ी द्वारा हरी साग-सब्जी खाना है, एनीमिया दूर भगाना है, संतुलित आहार खाना है कुपोषण दूर भगाना है, सही पोषण देश रोशन, हर बच्चे का है अधिकार,  पूरा पोषण पूरा प्यार,  सही पोषण, देश रोशन, आंगनवाड़ी केंद्र जाना है,  कुपोषण को दूर भगाना है, एक पेड़ माँ के नाम जैसे नारे लगाए गए। रैली शहर के विभिन्न मार्ग का भ्रमण कर लोगों को जागरूक किया। इस दौरान लोगों को पोषण की महत्ता की भी जानकारी दी गई। उक्त रैली में रजापुर की  सुपरवाइजर पूनम शर्मा, मीनाक्षी चौहान, लेखारानी और आंगनवाड़ी सरोज,  सीमा,  राजकुमारी,  सुनीता,  सुरेशवति आदि उपस्थित रहे l

Popular posts
जन मानव उत्थान समिति व पिंक बूथ की पुलिस अधिकारियों ने साइबर क्राइम पर किया महिलाओं व बेटियों को जागरूक
Image
चंद सेकेंड में पांच कारों की बैटरियां चोरी, घटना सीसीटीवी में कैद
Image
अन्तर्राज्यीय लुटेरा गिरोह के तीन शातिर बदमाश गिरफ्तार: गाजियाबाद पुलिस की बड़ी कार्रवाई
Image
महिला ने रोडवेज बस में बच्चे को दिया जन्म, एंबुलेंस कर्मचारी की खूब हुई सराहना
Image
डासना देवी मंदिर पर महापंचायत को लेकर तनाव, भारी पुलिस बल तैनात, लोनी विधायक ने सड़क पर ही की महापंचायत
Image