नाबालिक के मुंह में कपड़ा ठूस कर अपहरण करने की कोशिश, आरोपी गिरफ्तार



उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद (सतेन्द्र राघव) : जनपद गाजियाबाद के घंटाघर कोतवाली थाना क्षेत्र के केला भट्टा क्षेत्र में एक छह वर्षीय बच्ची के अपहरण करने का मामला आया सामने है। जब लोगों को नाबालिका के अपहरण का शक हुआ तो लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी सूचना पर पहुंची पुलिस ने एक अभियुक्त को हिरासत में लें लिया है। आपको बता दें कि मामला गाजियाबाद के घंटाघर कोतवाली थाना क्षेत्र के केला भट्टा क्षेत्र की है। यहां एक छह वर्षीय बच्ची स्कूल से घर जा रही थी तभी रास्ते में कुछ अज्ञात युवकों ने उसके मुंह में कपड़ा ठूस कर उसे अपहरण करने की कोशिश की। तभी आसपास के लोगों को शक हुआ तो लोगों ने मामले से पुलिस को अवगत कराया। इसके बाद पुलिस ने तत्परता से एक अभियुक्त को हिरासत में ले लिया और बच्ची को सकुशल बरामद कर लिया। बुधवार को राज्य मंत्री महिलाओं की सुरक्षा को लेकर खोले गए पिंक बूथ के एक साल पूरे होने पर पुलिस कर्मियों को सम्मानित करते दिखाई दे रहे हैं, लेकिन महिलाओं और बच्चियों के प्रति हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है। पकड़े गए आरोपी को बृहस्पतिवार कोर्ट में पेश किया गया है।