गाड़ी हटाने के विवाद में बीबीए के छात्र और उसके भाई को बुरी तरह पीटा



उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद (डेस्क) : जनपद गाजियाबाद के थाना इंदिरापुरम क्षेत्र में मकनपुर इलाके में गाड़ी हटाने को लेकर पड़ोसियों ने बीबीए के छात्र रितिक कुमार पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। शोर सुनकर रितिक का भाई घटनास्थल पर पहुंचा तो पड़ोसियों ने उसके साथ भी जमकर मारपीट की हैं जिसके बाद पीड़ित थाने पहुंचा और आरोपियों के खिलाफ तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की हैं। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली हैं। आपको बता दें कि मामला 25 अगस्त की रात करीब 11:30 बजे का हैं। जब बीबीए का छात्र रितिक अपने ताऊ रामबाबू के घर के सामने गाड़ी खड़ी कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने पड़ोसी ब्रह्म सिंह से गाड़ी हटाने के लिए कहा तो दोनों में कहासुनी हो गई। आपसी कहासुनी से धीरे-धीरे मार पिटाई का रुप ले लिया। तभी ब्रह्म सिंह के दोनों बेटे भूपेंद्र और रविंद्र के साथ अन्य लोगों ने लाठी-डंडों से लेस होकर हमला कर दिया। शोर सुनकर रितिक का छोटा भाई दक्ष अपने भाई को बचाने पहुंचा तो लोगों ने उसके साथ भी मार पिटाई शुरु कर दी। जिसके बाद रितिक उपचार के लिए अस्पताल पहुंचा तो डॉक्टर ने रितिक के हाथ का ऑपरेशन कर प्लास्टर बांधा हैं। इंदिरापुरम एसीपी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाहीं की जाएगी। सीसीटीवी को कब्जे में लेकर मामले की गंभीरता से जांच की जा रही हैं।