उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद (सतेन्द्र राघव) : जनपद गाज़ियाबाद के मोदीनगर के श्याम मार्केट के बाहर बाइक सवार टप्पेबाजों ने मिनी ट्रक से डेढ़ लाख रुपये की दवा चोरी कर ली। यह घटना पास में लगे एक सीसीटीवी में कैद हो गई। आपको बता दें कि भोजपुर के गांव सैदपुर निवासी मनवीर सिंह ने बताया कि वह मंगलवार सुबह दस बजे मिनी ट्रक से दवा लेकर श्याम मार्केट गए थे। गाड़ी से उतरकर वह कागज चेक कराने स्टोर संचालक के पास गए। आरोप है कि इसी बीच बाइक सवार टप्पेबाज वहां पहुंचे और दवा से भरा पैकेट चुरा कर भाग गए। घटना पास में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
ट्रक से डेढ़ लाख रुपये की दवा चोरी