निपुण भारत मिशन के अंतर्गत शिक्षण की नई तकनीकियों से शिक्षकों को किया प्रशिक्षित

 



उत्तर प्रदेश, बुलंदशहर (डेस्क): निपुण भारत मिशन के अंतर्गत बुनियादी भाषा एवं गणित के कौशल विकास हेतु प्राथमिक शिक्षकों एवं शिक्षा मित्रों का चार दिवसीय प्रशिक्षण खंड शिक्षा अधिकारी बीबी नगर बुलंदशहर के सभागार कक्ष एक व दो में प्रथम बैंच का आज 5 सितम्बर को अंतिम दिन था। आज प्रशिक्षण के अंतिम दिन सर्वप्रथम डा.सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन जो शिक्षक दिवस के रुप में मनाया जाता है। खंड शिक्षा अधिकारी आयशा बी द्वारा डा.सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण करके सभी शिक्षकों को शिक्षक दिवस की बधाई दी और उन्होंने डा.सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म दिवस शिक्षक दिवस के रुप में क्यो मनाते है इस पर प्रकाश डाला। शिक्षक दिवस पर सभी शिक्षकों एवं ए.आर.पी ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किए। तत्पश्चात अंतिम दिन का प्रशिक्षण प्रारम्भ हुआ। प्रशिक्षण प्राप्त सभी शिक्षकों से अपील की गई कि इन चार दिनों मे जो भी शिक्षण की नई तकनीकियां प्राप्त की है उनका विद्यालय के बच्चों के साथ शिक्षण कार्य में उपयोग अवश्य करें। प्रशिक्षिण एआरपी सुमन लता, देवेंद्र प्रताप सिंह, अनुपम सक्सैना, अकबर अली व रणवीर सिंह द्वारा दिया गया।