उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद (सतेन्द्र राघव) : जनपद गाजियाबाद के शालीमार गार्डन क्षेत्र में 150 फुटा रोड पर शनि मंदिर के पास अपार्टमेंट के नीचे बनी दुकानों में भयंकर आग लग गई। इस दौरान लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। तत्काल फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने पहुंच कर कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया। आपको बता दें कि मंदिर की पूजा सामग्री की दुकान में आग लग गई। आग के लपटे इतनी तेज थी कि बराबर में मुझे दो दुकानों को भी आग ने अपनी चपेट में ले लिया। भयंकर आग लगती देख चारों ओर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। मामले की जानकारी तत्काल अग्निशमन विभाग को दी गई। सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ियों ने पानी डालकर आग पर काबू पाया। हालांकि आग लगने से कोई जान हानि नहीं हुई। आग लगने का कारण पता किया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
मंदिर की पूजा सामग्री दुकान में लगी भयंकर आग