उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद (डेस्क) : जनपद गाजियाबाद के थाना कवि नगर के गोविंदपुरम की रहने वाली महिला केला भारती से बदमाशो द्वारा चेन लूटने का मामला सामने आया है। महिला के पति दफेदार सिंह भारती ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। थाना कवि नगर पुलिस ने 18 सितंबर 2024 को आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। आपको बता दें कि थाने में तहरीर देते हुए दफेदार सिंह भारती ने बताया कि 29 अगस्त की रात करीब सवा आठ बजे उनकी पत्नी केला भारती बाजार से सब्जी लेकर लौट रही थी। जैसे ही वह गुरु राम राय स्कूल के सामने पहुंची तो बदमाश चेन लूटकर भाग गए। महिला ने तुरंत 112 डायल पुलिस को मामले से अवगत कराया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई इसके बाद महिला के पति ने थाने में तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की। एसीपी कवि नगर अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि महिला के पति दफेदार सिंह की तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है घटनास्थल के आसपास मौजूद सीसीटीवी कैमरे को खंगाल जा रहा है जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा।
महिला से चेन लूट बदमाश फरार, रिपोर्ट दर्ज