उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद (सतेन्द्र राघव) : जनपद गाज़ियाबाद के थाना लोनी बॉर्डर क्षेत्र में नहर रोड के किनारे बेहटा हाजीपुर के अंडरपास के पास शनिवार की सुबह लगभग 35 वर्षीय महिला के अधजली लाश पाई गई थी। विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने अधजली लाश मिलने से नाराजगी जताई है। आपको बता दें कि नंदकिशोर गुर्जर ने काफी नाराजगी जताते हुए कानून व्यवस्था पर एक बार फिर सवाल उठे हैं। हालांकि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था और उसकी पहचान में जुटी हुई है। आरोपियों ने महिला की हत्या करने के बाद पहचान छुपाने के लिए उसे जला दिया। ताकि शव की पहचान न हो सके। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
विधायक नंदकिशोर गुर्जर कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल