उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद (डेस्क) : जनपद गाजियाबाद के थाना मुरादनगर क्षेत्र के गंगा विहार कॉलोनी के एक घर में बृहस्पतिवार की रात सात फुट लंबा अजगर घुस आया। घर में अजगर को देखकर परिजन काफी घबरा गए। मामले से वन विभाग की टीम को अवगत कराया गया। वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर अजगर को पकड़ा और जंगल में छोड़ दिया। आपको बता दें कि दिल्ली मेरठ मार्ग पर पिलर नंबर- 893 के सामने गंगाविहार कॉलोनी में मुकेश शर्मा परिवार के साथ रहते हैं। बृहस्पतिवार की शाम परिवार में उनकी मां रामवती, पिता जयप्रकाश, पत्नी अनुराधा, बेटा अनिक घर पर मौजूद थे। इसी बीच मुकेश शर्मा रेलवे रोड पर दवाई लेने के लिए गए थे। करीब सात उनकी मां रामवती पूजा करके उठीं तो रसोई के पास रखे तख्त पर उन्हें सांप दिखाई दिया। सांप देखकर वह काफी घबरा गई और उनकी चीख निकल गई। रामवती ने पड़ोसियों को बुलाया लेकिन, अजगर का नाम सुनते ही कोई नहीं आया। मामले की जानकारी पुलिस कंट्रोल पर दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने वन विभाग को मामले से अवगत कराया। वन अधिकारी अमित सिंह ने बताया कि गंगाविहार कॉलोनी में घर में अजगर निकलने की सूचना पर वन दरोगा मुकेश कुमार टीम के साथ मौके पर पहुंचे। करीब बीस मिनट में अजगर का रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा गया जिसकी लंबाई करीब सात फुट थी।
अजगर निकलने से मचा हड़कप, वन विभाग ने पकड़कर जंगल में छोड़ा