उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद (सतेन्द्र राघव) : पश्चिम बंगाल के मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुई बर्बरता के बाद देश भर के लोगों में आक्रोश देखने को मिला था। इस दौरान महिला डॉक्टर्स की सुरक्षा का मुद्दा भी जोर शोर से उठा था। इस कड़ी में गाजियाबाद के सीएमओ ने अस्पतालों के साथ-साथ डॉक्टर्स की सुरक्षा के लिए कदम ठोस उठाया है। सरकारी अस्पतालों में अब एक्स आर्मी मैन और महिलाएं सुरक्षा का जिम्मा संभालेंगी। आपको बता दें कि जिला अस्पतालों में हर दिन हजारों की संख्या में ओपीडी में मरीज पहुंचते हैं। कई बार अस्पतालों में भारी भीड़ देखने को मिलती है।सरकारी अस्पतालों में बीते कई महीनो में मारपीट करने की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं। इन्ही घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए जिला अस्पतालों में एक्स आर्मी मैन की तैनाती की गई है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक फिलहाल 47 सेवानिवृत्ति जवानों की तैनाती की गई है। शुरुआती दो दिनों में सकारात्मक फीडबैक देखने को मिला है। यदि भविष्य में और सुरक्षा कर्मियों को तैनात करने की आवश्यकता होगी तो इस पर विचार किया जाएगा।
जिला अस्पतालों में महिलाओं डॉक्टर्स की सुरक्षा के लिए एक्स आर्मी मैन की तैनाती