जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन देकर पुन: दाखिला करने की मांग की



उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद (सतेन्द्र राघव) : जनपद गाजियाबाद के शास्त्रीनगर स्थित नामी एक स्कूल में छात्रा की टीसी काटकर उनको शिक्षा के अधिकार से वंचित किया जा रहा है। जहाँ अमित कुमार की पुत्री का चयन शिक्षा सत्र 2023-24 में नि:शुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम की धारा 12 (1) ग के अंतर्गत प्री प्राइमरी में हुआ था। स्कूल प्रबंधन द्वारा छात्रा को एक साल शिक्षा देकर इस वर्ष शिक्षा सत्र 2024-25 में छात्रा की टीसी काट आगे की शिक्षा बाधित कर दी गई है जिसके कारण छात्रा और उसके माता पिता मानसिक रूप से प्रताड़ित हुए है। छात्रा के पिता का कहना है कि उनकी बेटी की टीसी काट कर शिक्षा से वंचित किया गया है। गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन की अध्यक्ष सीमा त्यागी और सचिव अनिल सिंह ने बताया कि हमने छात्रा के पिता की शिकायत का संज्ञान लेते हुए इस गंभीर प्रकरण की शिकायत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, बाल आयोग सहित तमाम अधिकारियों से की है। हमने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन देकर छात्रा का दाखिला पुनः स्कूल में सुनिश्चित कराने अनुरोध किया हैं। हम किसी भी दशा में बेटी की शिक्षा बाधित नहीं होने देंगे। इस मौके पर अनिल सिंह, अमित कुमार, धर्मेंद्र, नीलम कुमारी, कोमल, विपिन, विवेक त्यागी आदि मौजूद रहें।