सरकारी नौकरी दिलवाने के नाम पर ऐठे पांच लाख रुपए, मुकदमा दर्ज



उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद (डेस्क) : जनपद गाजियाबाद के थाना मोदीनगर क्षेत्र के गोविंदपुरी में स्थित डबल स्टोरी कॉलोनी निवासी पीड़िता को आरोपी ने अपने झांसे में लेकर उसके बेटे की सरकारी नौकरी लगवाने की बात कही। इसके बाद आरोपियों ने पीड़िता से पांच लाख रुपए ठग लिए। पीड़िता द्वारा दी हुई रकम वापस मांगने पर आरोपी व उसके साथियों ने गाली-गलौज करते हुए मार पिटाई की। इसके बाद पीड़िता थाने पहुंचे और थाने में तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की। आपको बता दें कि पीड़िता ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि काफी समय पहले वह अपने परिवार के साथ जनपद बुलंदशहर के जहांगीराबाद निवासी भतीजे अमित के यहां समारोह में गई थी। वहां उनकी मुलाकात गांव टिटौता के रहने वाले संदीप शर्मा से हुई। संदीप ने पीड़िता नीलम को बताया कि उसकी सरकारी विभाग में उच्चअधिकारियों से काफी जान पहचान है और किसी की भी सरकारी नौकरी लगवा सकता है। इस दौरान नीलम ने अपने बेटे शिवम की नौकरी लगवाने की बात कही। इस बारे में दोनों की काफी बातचीत हुई। फिर संदीप शर्मा ने सरकारी नौकरी लगवाने के लिए शिवम से पांच लाख रुपए मांगे। काफी समय बीत जाने के बाद जब शिवम की नौकरी नहीं लगी तो नीलम ने अपनी रकम वापस मांगी। रकम वापस मांगने पर आरोपी काफी गुस्सा हो गया और अपने साथियों के साथ मिलकर नीलम के साथ गाली-गलौच करते हुए मारपीट की। इसके बाद नीलम थाने पहुंची और तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की। एसीपी ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि आरोपी व उसके साथी विकास शर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Popular posts
महिला ने रोडवेज बस में बच्चे को दिया जन्म, एंबुलेंस कर्मचारी की खूब हुई सराहना
Image
चंद सेकेंड में पांच कारों की बैटरियां चोरी, घटना सीसीटीवी में कैद
Image
डासना देवी मंदिर पर महापंचायत को लेकर तनाव, भारी पुलिस बल तैनात, लोनी विधायक ने सड़क पर ही की महापंचायत
Image
अन्तर्राज्यीय लुटेरा गिरोह के तीन शातिर बदमाश गिरफ्तार: गाजियाबाद पुलिस की बड़ी कार्रवाई
Image
जन मानव उत्थान समिति व पिंक बूथ की पुलिस अधिकारियों ने साइबर क्राइम पर किया महिलाओं व बेटियों को जागरूक
Image