उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद (सतेन्द्र राघव) : जनपद गाजियाबाद के साहिबाबाद क्षेत्र में पार्श्वनाथ मोहन नगर सोसायटी में गार्ड्स द्वारा बुजुर्गों के साथ बर्बरता की एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। सोसाइटी के गेट पर कुछ लोग बुजुर्ग को घसीटते हुए और पीटते हुए नजर आ रहे है। आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें गार्डों एक बुजुर्ग को बेरहमी से पीटते हुए दिखाई दे रहे हैं। हालांकि यह घटना कई दिन पुरानी बताई जा रही है, लेकिन अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वायरल वीडियो से ऐसा प्रतीत हो रहा है। जैसे पास में खड़ी गाड़ी में बैठा व्यक्ति बुजुर्ग की पिटाई करवा रहा है।
बुजुर्ग को सोसाइटी के गेट पर तैनात गार्ड्स ने घसीट-घसीट कर पीटा