उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद (डेस्क) : गाजियाबाद के भोजपुर थाना क्षेत्र के गांव त्योड़ी-13 विस्वा स्थित मदरसे में बुधवार की देर शाम 13 वर्षीय छात्र ने मौलाना के गले पर आरी से वार किया। मौलाना को गंभीर अवस्था में हापुड़ के असौड़ा में स्थित प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी सफल सर्जरी हुई। मौलाना खतरे से बाहर है। गाजियाबाद में स्थित जामिया इस्लामिया दारुल उलूम मदीनातुल इल्म मदरसा है जहां मेरठ के जानी थाना क्षेत्र के गांव जोहर के आस मोहम्मद मौलाना है। वह छात्रों को पढ़ाते हैं। किसी बात पर 13 साल के किशोर ने मौलाना पर हमला कर दिया। आरी से वार कर गर्दन पर हमला किया गया जिससे मौलाना गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें आनन-फानन में हापुड़ के असौड़ा में स्थित अस्पताल में भर्ती कराई गया जहां उनकी सफल सर्जरी हुई है। गाजियाबाद पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
गाजियाबाद में मौलाना पर छात्र ने किया आरी से हमला, हापुड़ में हुई सफल सर्जरी