उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद (सतेन्द्र राघव) : जनपद गाजियाबाद के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के हॉस्टल में तीन छात्राएं अचानक गायब हो गई। जिनकी उम्र 15 से 16 वर्ष बताई जा रही है।पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी। आपको बता दें कि बेसिक शिक्षा अधिकारी के ऑफिस के पास बने कस्तूरबा गांधी आवासीय विश्वविद्यालय के हॉस्टल में तीन छात्राएं रहती है। जो की अचानक गायब हो गई जिससे पूरे परिसर में हड़कंप मच गया। विद्यालय में मौजूद लोगों ने बताया कि सोमवार की रात को सभी छात्राएं अपने-अपने कमरे में सोई थी, लेकिन मंगलवार की सुबह तीन छात्राएं मिसिंग पाई गई जिसकी सूचना तत्काल पुलिस को दे दी गई। तत्काल मौके पर पहुंचकर पुलिस जांच में जुट गई।
हॉस्टल से तीन छात्राएं हुई गायब