उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद (सतेन्द्र राघव) : जनपद गाजियाबाद के नगर निगम के कर्मचारी की लापरवाही का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा रहा है कि नगर निगम के कूड़ा उठाने वाली गाड़ी रास्ते से गुजर रही थी। तभी गाड़ी ने एक बच्चे को रौंद दिया। बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही हैं। आपको बता दें कि जानकारी के अनुसार केला भट्टा वार्ड नंबर-93 से कूड़ा उठाने वाली गाड़ी गुजर रही थी। इस दौरान रास्ते में एक बच्चे को गाड़ी ने कुचल दिया। हादसे की यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। आसपास मौजूद लोगों ने बच्चें को तुरंत अस्पताल में भर्ती का है। जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
नगर निगम की गाड़ी ने बच्चें को रौंदा, हालत गंभीर