उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद (सतेन्द्र राघव) : जनपद गाजियाबाद के थाना अंकुर विहार क्षेत्र में सोमवार को एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी जिसमें एक युवक ने पंखे से लटक कर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। साथ ही मृतक जगदीश सिंह राणा ने ससुराल पक्ष के लोगों को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया है वायरल वीडियो को पुलिस ने संज्ञान में लेते हुए सभी चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है।
क्या बोले अधिकारी:
आपको बता दें कि सहायक पुलिस आयुक्त भास्कर वर्मा ने बताया कि थाना अंकुर विहार क्षेत्र के अंतर्गत डीएलएफ चौकी में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई जिसमें जगदीश सिंह राणा ने आत्महत्या से पहले बताया कि अपनी पत्नी और ससुरालजनों से प्रताड़ित होकर वह आत्महत्या कर रहा है। पुलिस ने तत्काल मामले को संज्ञान में लेते हुए घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले में मृतक के भाई ने थाने में तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है। मृतक के भाई की तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत कर नामजद सभी चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
यह है पूरा मामला:
थाना अंकुर विहार क्षेत्र में सोमवार को मौत का एक लाइव वीडियो पर वायरल हुआ था जिसमें एक युवक पंखे पर रस्सी बांधकर अपने गले में फंदा लगाता हुआ दिख रहा था। युवक ने अपनी जीवन लीला समाप्त करने से पहले अपनी पत्नी और अपने ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि ये सभी मुझे आत्महत्या करने के लिए मजबूर कर रहे हैं और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है जिसके कारण में काफी परेशान होकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर रहा हूं। युवक ने वीडियो वायरल करने के बाद अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। वीडियो वायरल के बाद से ही पुलिस मामले की जांच में जुटी गई थी।