उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद (डेस्क) : जनपद गाज़ियाबाद के लोनी क्षेत्र में राशिद अली गेट के पास से सोमवार शाम ऑटो सवार महिला के गले से सोने चेन चोरी होने का मामला सामने आया है जिसके बाद महिला थाने पहुंची और मामले की शिकायत देते हुए कार्यवाही की मांग की। आपको बता दें कि पीड़िता मोनिका ने बताया कि वह सोमवार को ऑटो से अपनी बुआ के यहाँ अशोक विहार कॉलोनी जा रही थी। इसी दौरान बलरामनगर कॉलोनी के सामने से चार महिलाएं ऑटो में बैठ गई और उन्हें दोनों तरफ से दबा लिया। तभी महिलाओं ने उनके गले में पहनी हुई सोने की चेन चुरा ली। जब पीड़िता को चेन चोरी होने का पता चला तो वह सीधे थाने पहुंची और मामले की शिकायत देते हुए कार्रवाही की मांग की। एसीपी अंकुर विहार भास्कर वर्मा ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस चोरों की तलाश में जुटी हुई है।
ऑटो सवार महिला से सोने की चेन छीनी