उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद (डेस्क) : जनपद गाजियाबाद के थाना लोनी बॉर्डर क्षेत्र के दिल्ली सहारनपुर मार्ग जौहरीपुर के पास सिलेंडर से भरा ट्रक ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है और घायल को उपचार के लिए दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया। आपको बता दें कि पीड़िता के भाई संदीप सोनी का कहना है कि उनका भाई विजय सोनी बाइक पर सवार होकर किसी काम के लिए जा रहा था जैसे ही वह जौहरीपुर के पास पहुंचा तो तभी अचानक रास्ते में सिलेंडर से भरे ट्रक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बाइक सवार युवक घायल हो गया। आसपास मौजूद लोगों की भीड़ जमा हो गई। ट्रक चालक घटनास्थल पर ट्रक छोड़कर फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया और घायल युवक को दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया। एसीपी अंकुर विहार भास्कर वर्मा ने बताया कि ट्रक को कब्जे में ले लिया है। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
ट्रक ने बाइक में मारी जोरदार टक्कर, बाइक सवार गंभीर रूप से घायल