उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद (सतेन्द्र राघव) : जनपद गाज़ियाबाद के थाना लोनी बॉर्डर क्षेत्र में नहर रोड के किनारे बेहटा हाजीपुर के अंडरपास के पास लगभग 35 वर्षीय महिला की अधजली लाश पाई गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है। आपको बता दें कि जानकारी के अनुसार महिला की हत्या करने के बाद पहचान छुपाने के लिए उसे जलाने का प्रयास किया गया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शव की पहचान अब तक नहीं हो सकी है। आसपास के क्षेत्रों में पुलिस पूछताछ कर रही है। ताकि महिला की पहचान हो सकें। घटनास्थल पर मौजूद पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि यदि किसी के पास इस मामले से संबंधित कोई भी जानकारी हो तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
अधजली महिला का शव मिलने से सनसनी