लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को मानसिक रूप से बताया विक्षिप्त



उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद (सतेन्द्र राघव) : जनपद गाजियाबाद के लोनी विधानसभा से भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया है। राहुल गांधी द्वारा जम्मू कश्मीर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर दिए गए बयान के जवाब में विधायक नंदकिशोर ने कड़ा पलटवार किया है। आपको बता दें कि विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने बताया कि राहुल गांधी का मानसिक संतुलन ठीक नहीं है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर राहुल गांधी द्वारा दिए गए बयान को लेकर भाजपा समर्थकों में भारी रोष है। राहुल गांधी की राजनीति देश और समाज के लिए हानिकारक है।