उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद (डेस्क) : जनपद गाज़ियाबाद के डासना में एनएच-9 पर 70 वर्षीय कांति देवी को चाकू दिखाकर ऑटो सवार तीन बदमाशों द्वारा नकदी, कुंडल, पाजेब समेत अन्य सामान लूटने का मामला सामने आया है। लूट की घटना को अंजाम देने के बाद ऑटो सवार तीनों आरोपी बुजुर्ग महिला को रास्ते में छोड़कर फरार हो गए। बुजुर्ग महिला को रोता देख दो युवकों ने मामले की जानकारी ली। इसके बाद दोनों युवकों ने सौ रुपए देकर हापुड़ के गांव बक्सर के लिए बस में बैठाया। पीड़िता बुजुर्ग ने अपने एक रिश्तेदार के माध्यम से ऑनलाइन एफआईआर दर्ज कराई। आपको बता दें कि मामला 24 अगस्त का है। जनपद हापुड़ के गांव बक्सर निवासी कांति देवी के बेटे जितेंद्र सिंह ने बताया कि उनकी मां 24 अगस्त को अपने भाई राजाराम के घर राजनगर गई थी। वहां से वापस लौटते समय वह हापुड़ चुंगी से एक ऑटो में हापुड़ के लिए बैठ गई। ऑटो चालक के अलावा दो युवक भी ऑटो में मौजूद थे। जैसे ही ऑटो एनएच-9 पर डासना के पास पहुंचा तो एक युवक ने चाकू निकालकर बुजुर्ग महिला को मारने का डर दिखाकर कुंडल, सोने की ताबीजी, पाजेब समेत 3500 रुपए छीन लिए। इसके बाद आरोपित बुजुर्ग पीड़िता को रास्ते में उतरकर मसूरी की ओर भाग गए। बुजुर्ग महिला को रोता देख दो युवक उनके पास आए जिसके बाद कांति देवी ने मामले की जानकारी दी। युवकों ने सौ रुपए देकर हापुड़ के गांव बक्सर के लिए बस में बैठा दिया। इसके बाद बुजुर्ग महिला ने घर पहुंचकर परिजनों को मामले की जानकारी दी। एसीपी मसूरी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
डासना में एनएच-9 पर जनपद हापुड़ निवासी बुजुर्ग महिला से छीने नकदी व जेवरात