न्याय खंड 2 में अतिक्रमण को लेकर लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन



उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद (सतेन्द्र राघव) : जनपद ग़ाज़ियाबाद इंदिरापुरम क्षेत्र के नए खंड में अतिक्रमण को लेकर लोगों का विरोध देखने को मिला। लोगों ने बताया कि कई सालों से अतिक्रमण कर रहे दुकानदारों के खिलाफ रविवार को हम लोगों ने आवाज उठाई जिसको लेकर अतिक्रमण कर रहे लोगों ने लगे पेड़ को उखाड़ कर फेंक दिया जिसके बाद विवाद बढ़ता चला गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मोर्चा संभालते हुए अतिक्रमण कर रहे लोगों का अतिक्रमण हटवाया। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। हालांकि अतिक्रमण हटाते समय पुलिस प्रशासन ने लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। इस दौरान गाजियाबाद पुलिस ने नगर निगम का काम खुद संभालते हुए अतिक्रमण को हटवाया। वहीं व्यापार मंडल में काफी आक्रोश का माहौल बना हुआ है और स्थानीय लोगों ने भी कहा कि जब तक अतिक्रमण नहीं हटेगा तब तक हम अपना विरोध प्रदर्शन जारी रखेंगे चाहे हमें सड़क जाम करके विरोध प्रदर्शन करना पड़े।