हिंदी भवन में रिक्त संपत्तियों की हुई नीलामी, जीडीए की 142 करोड़ की बिकी संपत्ति



उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद (डेस्क) : हिंदी भवन में जीडीए की रिक्त संपत्तियों की बोली लगाई गई। यह बोली शुक्रवार व शनिवार को लगाई गई थी। रिक्त संपत्तियों को खरीदने के लिए लोगों ने काफी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और दो दिन की इस नीलामी प्रक्रिया में 42 संपत्तियां बेचकर जीडीए ने 142 करोड़ रुपए कमाए हैं। आपको बता दें कि रिक्त संपत्तियों की नीलामी के पहले दिन यानि शुक्रवार को हिंदी भवन में गोविंदपुरम के 17 भूखंडों की बोली लगाकर अपने नाम किया। इससे प्राधिकरण को 20.72 करोड़ रुपये की आय होने का अनुमान है। एच ब्लॉक में महज 40 वर्गमीटर का भूखंड लगभग दो करोड़ रुपये में बिका। इस भूखंड का आरक्षित मूल्य 39 हजार रुपये वर्ग मीटर तय था, लेकिन बोली बढ़ते-बढ़ते 5.10 लाख रुपये तक पहुंच गई। इसके अलावा गोविंदपुरम के अन्य 16 भूखंड भी हाथों-हाथ बिक गए। शनिवार को नीलामी के दौरान इंदिरापुरम योजना के 11 भूखंड, मधुबन बापूधाम योजना के आठ , प्रताप विहार योजना का एक, शास्त्रीनगर योजना का एक, यूपी बॉर्डर चिकंबरपुर के दो, वैशाली योजना के दो भूखंडों की नीलामी हुई। जिससे प्राधिकरण को 118.36 करोड़ रुपये की आमदनी होने का अनुमान है। वहीं मधुबन बापूधाम योजना में 4500 वर्गमीटर के औद्योगिक भूखंड का आरक्षित मूल्य 28 हजार रुपये रखा गया था, जबकि बोली के माध्यम से इसे 41200 रुपये प्रति वर्ग मीटर की दर से बेचा गया है। इसी तरह प्रताप विहार योजना में 2800 वर्ग मीटर के ग्रुप हाउसिंग भूखंड की बोली 54 हजार रुपये से शुरू हुई और 72 हजार रुपये तक पहुंच गई। जीडीए के अपर सचिव प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि इस तरह दो दिन में लगभग 142 करोड़ रुपये की आय जीडीए को प्राप्त होगी। इस नीलामी की प्रक्रिया में सहायक अभियंता, लेखाकार, वरिष्ठ लिपिक के साथ प्राधिकरण के अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

Popular posts
जन मानव उत्थान समिति व पिंक बूथ की पुलिस अधिकारियों ने साइबर क्राइम पर किया महिलाओं व बेटियों को जागरूक
Image
चंद सेकेंड में पांच कारों की बैटरियां चोरी, घटना सीसीटीवी में कैद
Image
अन्तर्राज्यीय लुटेरा गिरोह के तीन शातिर बदमाश गिरफ्तार: गाजियाबाद पुलिस की बड़ी कार्रवाई
Image
महिला ने रोडवेज बस में बच्चे को दिया जन्म, एंबुलेंस कर्मचारी की खूब हुई सराहना
Image
डासना देवी मंदिर पर महापंचायत को लेकर तनाव, भारी पुलिस बल तैनात, लोनी विधायक ने सड़क पर ही की महापंचायत
Image