उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद (सतेन्द्र राघव) : जनपद गाजियाबाद पुलिस ने एक अंतर्राज्य गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी वीरेंद्र के पास से 106 किलो गांजा बरामद किया है। साथ ही एक ट्रक भी पुलिस ने अपने कब्जे में लिया है। इस पूरे माल की कीमत करीब 55 लाख रुपए बताई जा रही है। आपको बता दें कि पूरा मामला मधुबन बापूधाम का है। क्राइम ब्रांच को गांजा तस्कर के बारे में सूचना मिल रही थी लेकिन आरोपी हर बार पुलिस को चकमा देकर फरार हो जाता था। इस बार पुलिस ने मजबूत जाल बिछाया और वीरेंद्र नाम के शख्स को गिरफ्तार कर लिया। एडीसीपी क्राइम सचिदानंद ने बताया कि पुलिस द्वारा पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वो ट्रक चालक है। एक जगह से दूसरी जगह सामान लेकर जाता है। इसी दौरान उसकी मुलाकात रवि वर्मा से हुई। रवि ने वीरेंद्र से समझोता किया की वो एक किलो गांजे पर 500 रुपए देगा।पैसों के लालच में आकर वीरेंद्र ने रवि से हाथ मिला लिया। हालांकि पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार तो कर लिया है लेकिन मुख्य आरोपी रवि अभी भी फरार है जिसकी तलाश करने के लिए पुलिस ने टीम का गठन कर दिया है। जल्द ही रवि को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
अंतर्राज्य गांजा तस्कर को किया गिरफ्तार, 106 किलो गांजा बरामद