SOG टीम ने बागपत में दी दबिश



उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद (सतेन्द्र राघव) : जनपद गाजियाबाद की SOG टीम ने एक मामले में बागपत में दबिश दी। बागपत कोतवाली क्षेत्र के बागपत-मेरठ हाईवे से टीम ने दो संदिग्ध को पकड़कर गाड़ी में बैठाने का प्रयास किया गया। जिसका वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। चोरी की घटना में दोनों युवकों की पहचान न होने पर SOG टीम दोनों को छोड़कर लौट आई।