मजदूरों को पीटने के मामले में विवादित बयान देने पर सत्यम पंडित गिरफ्तार



उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद (डेस्क) : जनपद गाजियाबाद के थाना मधुबनबापू धाम क्षेत्र के गुलधर रेलवे स्टेशन के पास झुग्गी झोपड़ियां बनाकर रह रहे मजदूरों को पीटने के मामले में सत्यम पंडित ने विवादित बयान देकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया जिसके बाद पुलिस ने वीडियो को संज्ञान में लेते हुए सत्यम पंडित पर मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। डीसीपी नगर राजेश कुमार ने बताया कि निजी कार से सत्यम पंडित की गिरफ्तारी करने जाने के संबंध में जांच की जा रही है। उसके साथ ही गुलधर में झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले लोगों पर हमला करने वाले अन्य लोगों की भी तलाश की जा रही है। आपको बता दें कि पुलिस सत्यम पंडित को गिरफ्तार करने निजी वाहन से उसके घर पहुंची जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस संबंध में पुलिस पर सवाल खड़े हो रहे है। वहीं हिस्ट्रीशीटर पिंकी चौधरी की गिरफ्तारी के बाद आक्रोश रैली निकालने का आह्वान करने वाले हिंदू रक्षा दल के प्रदेश अध्यक्ष को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस अन्य लोगों की तलाश में जुटी हुई है।