पुरानी रंजिश के चलते चालक को पीटा, मुकदमा दर्ज


उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद (डेस्क) : जनपद गाजियाबाद के क्रॉसिंग रिपब्लिक क्षेत्र के सेन विहार के रहने वाले अंकित से पुरानी रंजिश मानते हुए राकेश ने तीन अगस्त की रात रास्ते में रोक कर हमला कर दिया जिसके बाद पीड़ित थाने पहुंचा और तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने मामले में आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। आपको बता दें कि पुलिस में दी तहरीर में सेन विहार निवासी अंकित ने बताया कि वह एक कंपनी में ट्रक चालक है और राकेश भी उसी कंपनी में काम करता है। कुछ समय पहले दोनों की पत्नी का साफ-सफाई को लेकर विवाद हो गया था जिसके बाद से राकेश उर्फ राज मेहता रंजिश मानने लगा। तीन अगस्त की रात को करीब साढ़े 12 बजे जब अंकित कंपनी से घर लौट रहा था। इसी बीच राकेश ने अंकित को रा
स्ते में रोक लिया और उसके के साथ मारपिटाई की जिसके बाद पीड़ित थाने पहुंचा और तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की। एसीपी कोतवाली राकेश त्रिपाठी ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।